Yamaha Electric Cycle: यामाहा ने 2025 मे एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की हैं जो की किफायती दाम मे मिल रही हैं अर्थात इसे यामाहा कंपनी द्वारा भारतीय बाजारों मे उतारा गया हैं।

यह इलेक्ट्रिक साइकिल जो की नई टेक्नॉलजी और पर्यावरण के बीच जबरदस्त उदाहरण पेश किया हैं।
Yamaha Electric Cycle फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक साइकिल मे आपको TFT डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, स्पीड, टॉर्क, कैडेंस और ढलान को मापने वाले चार सेंसर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं तथा इसे अल्युमिनियम फ्रेम द्वारा डिजायन किया गया है।
Yamaha Electric Cycle बैटरी और मोटर
यामाहा कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक साइकिल मे 500Wh लिथियम-आयन बैटरी जो की एक बार चार्ज करने पर 80-125 किलोमीटर तक की रेंज देती हैं और PW-XM, PWseries C2, और PW-ST — मिड-ड्राइव सिस्टम पर बेस्ड होती हैं यह मोटर टॉर्क सेंसिंग टेक्नोलॉजी से लैस होती हैं।
Yamaha Electric Cycle ब्रेक और सस्पेंशन
इलेक्ट्रिक साइकिल में फ्रंट और रियर दोनों पहियों मे डिस्क ब्रेक दिया गया है और सस्पेंशन की बात करे तो इसमे हाई-क्वालिटी फ्रंट सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया हैं।
Yamaha Electric Cycle कीमत
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत भारतीय बाजार में ₹30,000 तय की हैं तथा इसमें EMI का भी विकल्प और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए भी इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।