OnePlus Pad Lite: भारतीय मार्केट में वनप्लस ने एक बार फिर अपनी क्रांति लाई है जिसमें वनप्लस ने एक टैबलेट लॉन्च किया है यह इस डिजिटल युग मे शिक्षा, ऑफिस वर्क आदि के लिए उपयोगी हो सकता हैं।

यदि मित्रों आप भी ऐसे टेबलेट की तलाश मे हो जो आपकी जेब पर भारी न पड़े तो कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट मे लॉन्च कर दिया गया हैं जो प्रीमियम लुक, बड़ी स्क्रीन ओर लंबे समय तक चलने वाला टेबलेट।
OnePlus Pad Lite फीचर्स
कंपनी द्वारा इस टैबलेट में Wi-Fi, LTE (वेरिएंट पर निर्भर), Bluetooth 5.2 USB Type-C पोर्ट, क्वाड स्पीकर सिस्टम Hi-Res Audio सर्टिफाइड, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं।
OnePlus Pad Lite डिस्प्ले
इस टेबलेट के डिस्प्ले मे स्क्रीन साइज़ 11 इंच (27.94cm) Full-HD+ LCD, 1920 x 1200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.3%, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई हैं।
OnePlus Pad Lite कैमरा सेटअप
कंपनी द्वारा इस टेबलेट मे पीछे की ओर 5 मेगापिक्सल, ƒ/2.0 अपरचर, CMOS सेंसर टाइप, सेल्फ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सल तथा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30fps, LED फ्लैश दिया गया हैं।
OnePlus Pad Lite स्टोरेज
इसका स्टोरेज काफी दमदार होता हैं इसमे 128GB UFS 2.2 फ्लैश इंटरनल स्टोरेज हैं यह 6GB LPDDR4X रैम के साथ आता हैं LTE वेरिएंट मे 12GB LPDDR4X रैम के साथ आता हैं।
OnePlus Pad Lite प्रोसेसर
इस टेबलेट का प्रोसेसर बेहतरीन परफॉरमेंस करता है इसमे MediaTek Helio G100, ऑक्टा-कोर सेटअप 2x Cortex-A76 @ 2.2GHz, 6x Cortex-A55 @ 2.0GHz, 64-बिट आर्किटेक्चर, 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी, 1000MHz क्लॉक स्पीड, ARM Mali-G57 MC2, यह बेसिक गेमिंग वीडियो स्ट्रीमिंग मे उपयोग मे लाया जा सकता हैं।
OnePlus Pad Lite बैटरी
इसका बैटरी सेटअप इस इस टेबलेट को भरोसेमंद बनाता हैं, इसमे 9,340mAh Li-Polymer की बनी होती हैं इसमे 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होता हैं जो की एक बार फूल चार्ज करने पर 80 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 11 घंटे वीडियो प्लेबैक, 54 दिन स्टैंडबाय टाइम तथा यह ज्यादा समय तक चलती हैं इसमे बैटरी बैकअप भी होता हैं।
OnePlus Pad Lite कीमत
इस वनप्लस टेबलेट की प्रारम्भिक कीमत ₹19,700 तय की गई हैं यह टैबलेट UK और यूरोप में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है भारतीय बाजार मे यह जल्द ही लॉन्च किया जायगा।