Aprilia SR 175 Scooter : अप्रिलिया ऑटोमोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर SR 175 को जल्द ही पेश करने वाली है. इस कंपनी के हाल ही में तस्वीरे लीक हुई है.

जिसमे अपकमिंग मॉडल की झलक दिखी है. इस स्कूटर की कीमत 1.32 लाख रुपया से शुरू होती है,
इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है. आइए डिटेल्स में आपको SR 175 स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है.
Aprilia SR 175 Scooter Features
अप्रिलिया SR 175 स्कूटर को कई दमदार आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ पेश करने की तैयारी की जा रही है. इसमे TFT डिस्प्ले, राइडिंग एक्सपीरियंस जैसे फीचर्स मिलते है.
इसमे शार्प बॉडी पैनल, अलॉय व्हील्स, टेललैंप डिज़ाइन मिलता है. इसमे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल हैं. ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील मिलता है.
Aprilia SR 175 Scooter Engine
अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर में पावरफुल इंजन मिलता है. इसमे 175 cc का दमदार इंजन मिलता है. यह एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है. इसमे 13 bhp की पावर और 14 Nm की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है.
इस स्कूटर को बड़ा विज़ुअल अपडेट के साथ पेश किया जाएगा, इसमे अप्रिलिया की RS 457 और Tuono 457 मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल होने वाला यूनिट मिलता है.
Aprilia SR 175 Scooter Mileage
अप्रिलिया SR 175 स्कूटर में आपको 1 लीटर फ्यूल में 35 से लेकर 40 किलोमीटर का माइलेज मिलता है. वही इस स्कूटर की 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है.
Aprilia SR 175 Scooter Price
अप्रिलिया SR 175 Scooter को लॉन्च करने की अभी आधिकारिक तौर पर एलान नही हुआ है. लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 1.32 लाख रुपया एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है.