Mahindra Be 6 EV: महिंद्रा ऑटो निर्माता कंपनी ने नई जेनरेशन की Electric SUV को पेश किया है. इस ईवी में सिंगल चार्ज में 557 से लेकर 683 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है.

वही इसकी शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपया से शुरू होती है. आइए डिटेल्स में आपको महिंद्रा Be 6 EV के बारे में जानकारी देते है.
Mahindra Be 6 EV Features
ईवी कार में ड्यूल स्क्रीन का सेटअप मिलता है. इसमे Be लोगो के साथ फ्लैट बॉटम टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट और लेवल 2 एडीएएस समेत कई आधुनिक तकनीक के फीचर्स मिलते है.
Mahindra Be 6 EV Battery
महिंद्रा Be 6 EV कार दो बैटरी पैक में आती है. जिसमे 59 kWh बैटरी और 79 kWh बैटरी पैक में मिलती है. बैटरी को 175 kW DC फ़ास्ट चार्जर के द्वारा चार्ज करने पर 20 मिनट में यह 20 से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है.
इसमे 282 bhp की पावरफुल मोटर मिलती है. यह 0 से लेकर 100 किलोमीटर की स्पीड को 6.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है.
Mahindra Be 6 EV Range
महिंद्रा Be 6 EV कार में 59 kWh का बैटरी पैक मिलता है. यह एक बार चार्ज करने पर 557 किलोमीटर का माइलेज को प्रदान करता है. यह ARAI सर्टिफाइड रेंज को प्रदान करती है. वही दूसरे बैटरी पैक में 79 kWh का बैटरी मिलती है.
यह एक बार चार्ज करने पर 683 किलोमीटर का माइलेज को प्रदान करता है. यह ARAI सर्टिफाइड रेंज को प्रदान करती है. इस ईवी कार की टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है.
Mahindra Be 6 EV Color
ईवी कार 8 कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें फायरस्टॉर्म ऑरेंज, स्टेल्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, डेजर्ट मिस्ट, डेजर्ट मिस्ट सैटिन, डीप फॉरेस्ट और एवरेस्ट व्हाइट सैटिन कलर ऑप्शन शामिल है.
Mahindra Be 6 EV Price
महिंद्रा Be 6 EV एक्यूवी कार की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपया से शुरू होती है, यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत आपके शहर के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकती है.