Motorola g04s :- यदि आप लोग मोटरोला का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो मोटरोला का ये नया 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है।

आज हम आप लोगों को मोटरोला के एक ऐसे 5G फोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो गरीबों के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है
Motorola g04s Specifications In Hindi
Display – इस फोन में आईपीएस एलसीडी टच स्क्रीन का साइज 6.6 इंच का दिया गया है डिस्प्ले की सुरक्षा हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है। वहीं 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है।
Camera – मोटरोला कंपनी ने फ्रंट कैमरा 5mp का दिया है इसके अलावा बैक साइड में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है।
Storage Variant – मार्केट में ये फोन आप लोगों को 4 और 6GB रैम तथा 64 व 128 जीबी रोम वेरिएंट में मिलेगा।
Battery – जल्दी चार्ज करने के लिए 10 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है। इसके अलावा 5000 mAh की पावरफुल बैटरी है।
Processor – यह फोन में बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जिसका नाम octa core यूनिसॉक t606 चिपसेट है।
Motorola g04s Price In Hindi
अब आइए हम लोग इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत के बारे में बात कर लेते हैं मार्केट में इस फोन का शुरुआती कीमत आप लोगों को 6999 में मिल जाएगा।