New Maruti Brezza: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ने एक बार फिर ऑटोमोबाईल सेक्टर मे अनोखे अंदाज में ब्रेज़ा कार पेश की हैं जो एक अट्रैक्टिव लुक में उपभोक्ताओं की पसंद बनती जा रही है।

इसे नए अंदाज मे लाने पर यह पहले से लग्जरी ओर आरामदायक तथा सुविधाजनक बन गई हैं यह कार बजट फ्रेंडली है जो कि मिडिल क्लास परिवार का सपना पूरा कर रही है।
New Maruti Brezza डिजाइन और इंटीरियर
कंपनी द्वारा इस कार मे बोल्ड फ्रंट ग्रिल, ड्युअल-टोन बॉडी कलर, जियोमेट्रिक अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, LED DRLs और टेललाइट्स, ड्युअल-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन, फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लिम डैशबोर्ड डिज़ाइन जिससे केबिन में ज्यादा स्पेस और बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।
New Maruti Brezza इंजन
इस कार का इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है उसमें 1.5 लीटर K-Series Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन, 103 bhp हॉर्सपावर, 5-स्पीड मैनुअल, 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है तथा इसमे प्रोग्रेसिव स्मार्ट प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम देखने के लिए मिलता हैं।
New Maruti Brezza माइलेज
कंपनी द्वारा इस कार का सिटी मे 14–17 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दिया गया हैं इसमे 48 लीटर का फूल टंक करने पर यह 950-960 किलोमीटर तक की दूरी तय करती हैं।
New Maruti Brezza ब्रेक
ब्रेक की बात की जाए तो इसमे आगे की ओर Ventilated Disc Brakes, तथा पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिया गया हैं जो की मेंटेनेस मे आसान और भरोसेमंद हैं इसमे ABS with EBD, Hill Hold Assist, एलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया हैं।
New Maruti Brezza सस्पेंशन
कंपनी द्वारा इस स्टाइलिश कार में फ्रन्ट मे MacPherson Strut with Coil Spring सस्पेंसन दिया हैं तथा पीछे की ओर Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंसन दिया गया है।
New Maruti Brezza कीमत और ऑप्शन
भारतीय मार्केट में इस कार की प्रारंभिक कीमत ₹8.69 लाख से शुरू होकर ₹14.14 लाख तक तय की गई हैं इसमे कई प्रकार के कलर ऑप्शन हैं मित्रों यदि आप भी एसी कार खरीदना चाहते हैं तो कार से जुड़ी जानकारी जानने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।