Tata Sumo:टाटा मोटर्स ने अपनी आइकोनिक Tata Sumo SUV को नए अवतार में फिर से लॉन्च किया है जो भारत में सबसे पावरफुल और भरोसेमंद कार में से एक है।

अगर आप भी एक ऐसी कार की चाह रखते है जो ऑफ-रोडिंग और फैमिली ट्रिप दोनों का मेजा देती हो तो जानकारी को पूरा पड़े और टाटा की इस बेहतरीन पेशकश को अपना बनाये।
Tata Sumoइंजन और परफॉमेंस
2956cc डीज़ल इंजन,लगभग 90PS पावर,250Nm टॉर्क,5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव, ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त ड्राइव सिस्टम के बेस्ट परफॉर्मेंश के साथ मिलता है।
Tata Sumo सेफ्टी
बड़े परिवारों, ऑफ-रोडिंग और कमर्शियल यूज़ की पसंद को ध्यान में रखते हुए ड्युअल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
Tata Sumo लुक और डिजाइन
अगर इसके लुक की बात की जाये तो टाटा मोटर्स ने टाटा सूमो को बेस्ट इंटिरियर लुक दिया है जिसका बाहरी लुक शार्प फ्रंट ग्रिल,नया बंपर,हैलोजन हेडलाइट्स मिलती है।
साथ में बॉक्सी डिज़ाइन,बड़ी विंडो और 16-इंच स्टील व्हील्स के बॉडी शेप के साथ और तो और अगर लम्बी यात्रा पर जाना पसंद करते है तो इसमें आपको काफी ज्यादा अंदरूनी स्पेस मिल जाता है।
Tata Sumo कीमत और उपलब्धता
यह फैमली और कमर्शियल कार भारत जून 2025 में लॉन्च हो चुकी है और इसकी इसकी कीमत लगभग ₹9.5 लाख से ₹11 लाख के बीच रखी गई है।